Corona ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे के अंदर 1.15 लाख नए केस, 630 लोगों की मौत
Zee News
Coronavirus in India: देश भर में कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता के सिग्नल भेज रहे है. पिछेल 3 दिन के अंदर दूसरी बार कोरोना के मामले एक लाख से पर कर गए.
नई दिल्ली: भारत में आए दिन कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार तेज़ी से बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.15 लाख कोरोना (Coronavirus) के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 630 लोगों की जान गई. इससे पहले सोमवार यानी 5 अप्रैल को कोरोना (Coronavirus) के 1.03 लाख मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के अंदर आए नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल केस अब 12,799,746 हो गए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की तादाद 800,000 के पार हो चुकी है. अब एक्टिव केस मुल्क में 843,779 है.More Related News