Corona: 'धरती की जन्नत' फिर स्वागत के लिए तैयार! पर्यटकों का डर दूर करने के लिए चल रहा ये बड़ा अभियान
Zee News
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पर्यटन (Tourism) को फिर शुरू करने के लिए सरकार जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसके लिए पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग ने टूरिज्म से लोगों का मास टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान छेड़ रखा है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पर्यटन (Tourism) को फिर शुरू करने के लिए सरकार जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसके लिए पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग ने टूरिज्म से लोगों का मास टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान छेड़ रखा है. सरकार का दावा है कि इस उद्योग से जुड़े 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक जी.एन.ईतु ने कहा कि घाटी में पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए विशेष टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. श्रीनगर में करीब 80 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग जैसे हिल स्टेशनों में 90 फीसदी लोगों को टीका लगाया जा चुका है. पर्यटन विभाग का मानना है कि वैक्सीनेशन होने से पर्यटकों में भरोसा बढ़ेगा और वे यहां आने के लिए उत्साहित होंगे.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?