Corona: दूसरी लहर के प्रकोप के बीच पीएम Narendra Modi का मंथन, डॉक्टरों से हुई चर्चा
Zee News
कोरोना वायरस (Corornavirus) से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न डॉक्टरों से कोविड-19 के वर्तमान हालात पर चर्चा की. संक्रमण की रफ्तार और मारक क्षमता को लेकर पिछले महीने अप्रैल से मचे हाहाकार के बीच धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इसकी वजह देश के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का बुलंद हौसला और अनवरत परिश्रम है. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. खुद पीएम नरेंद्र मोदी देश के स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में हैं. वो समय-समय पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डॉक्टरों, अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ हालात की समीक्षा और आगे उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करते हैं. पीएम ने अपने मंथन के दौरान डॉक्टरों से कोरोना संकट के दौरान मिली सीख और इस स्थिति से निपटने को लेकर सुझावों पर भी चर्चा की.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?