Corona: ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाएगी सरकार, रोजाना लिए जाएंगे 45 लाख सैंपल; Group of Ministers का फैसला
Zee News
केंद्र सरकार कोरोना महामारी (Coronavirus) से निपटने के लिए इंतजामों का लगातार रिव्यू करने में लगी है. गांवों में बीमारी का प्रकोप बढ़ते देख सरकार ने अब वहां पर टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार कोरोना महामारी (Coronavirus) से निपटने के लिए इंतजामों का लगातार रिव्यू करने में लगी है. सरकार की ओर से बनाए गए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की सोमवार को छठी बार बैठक (Group of Ministers Meeting) की गई, जिसमें मंत्रियों ने कई अहम फैसले लिए. बैठक में फैसला लिया गया कि अब ग्रामीण इलाकों में मोबाइल RTPCR वैन और RAT रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी. देश में फिलहाल टेस्टिंग की क्षमता 25 लाख है. इनमें 13 लाख RTPCR और 12 लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) हैं. इस संख्या को अब बढ़ाकर 45 लाख करने की योजना है. इनमें RTPCR 18 लाख और RAT 27 लाख होंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?