Corona: गुजरात के बाद अब Delhi में भी लग सकती है HOLI मनाने पर पाबंदी, सुपर स्प्रेडर का खतरा
Zee News
दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने पर पाबंदी लगा सकती है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर DDMA की बैठक में इस पर चर्चा की जा रही है. अगर इस पर सहमति बनती है तो जल्द ही औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तेजी से कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिसे काबू करने के लिए दिल्ली सरकार सार्वजनिक रूप से होली (Holi) मनाने पर पाबंदी लगा सकती है. सोमवार को आयोजित दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इस पर चर्चा की जा रही है. DDMA अधिकारियों के अनुसार, 'दिल्ली में अभी कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% से अधिक हो चुका है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर होली का त्योहार मानने से सुपर स्प्रेडर हो सकता है. इससे बचने के लिए जरूरत है कि लोग अपने घरों में ही होली मनाएं और भीड़ से बचें.' सूत्रों के मुताबिक, एक्सपर्ट के सुझावों पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सहमति जाहिर की है. ऐसे में जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करने के कयास लगाए जा रहे हैं.More Related News