Corona: कोर्ट ने जाहिर की बेबसी, सुनवाई के दौरान वकील की आंख में आ गए आंसू
Zee News
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाया. कहा कि क्या आप दिल्ली के लिए कुछ ऑक्सीजन टैंकरों का इंतजाम नहीं कर सकते? हर बार लोग बताते हैं कि उनके परिजन की मौत हो गई है, ये सब बहुत बुरा लगता है.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के हालातों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक और सुनवाई हुई. दिल्ली हाई कोर्ट में बहस के दौरान एक वकील की आंख में आंसू आ गए. वकील ने कहा कि मेरे रिश्तेदार और मेरी भतीजी रोज मुझसे कहते हैं कि उनके पापा को अस्पताल में बिस्तर चाहिए लेकिन हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने वकील से कहा कि हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं उम्मीद है कि आपके रिश्तेदार को बेड मिल जाए. कोरोना मामले पर सुनवाई के दौरान HC ने भी अपनी बेबसी जाहिर की. वकील ने जब अपने रिश्तेदार की हालत के बारे में कोर्ट को बताया और जल्द से जल्द आईसीयू बेड की मांग की तो कोर्ट ने कहा कि हम भी फिलहाल सांत्वना ही दे सकते हैं. अगर अस्पताल में आईसीयू बेड ही नहीं हैं तो हम भी क्या करें? दूसरी तरफ हाई कोर्ट (High Court) ने राजशेखर राव को अमाइकस नियुक्त किया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के वकील ने ऑक्सीजन सप्लायर का ब्योरा अदालत में पेश किया, आज 14 रीफिलर हैं. इनमें से, कुछ ऐसे हैं जिनकी क्षमता अत्यधिक है और कुछ की कम है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा, प्रत्येक अस्पताल के लिए एक रीफिलर जोड़ा गया है यदि मुख्य आपूर्तिकर्ता ऑक्सीजन नहीं सप्लाई कर पा रहा है तो रीफिलर से पूरा किया जा रहा है.More Related News