Corona के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, Kerala में लगाया गया Night Curfew
Zee News
केरल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए सीएम पिनाराई विजयन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.
तिरुवनंतपुरम: कोरोना की तीसरी लहर की टेंशन और इंफेक्शन के बढ़ते मामलों के दरमियान केरल हुकूमत (Kerala Government) ने रियासत भर में नाइफ कर्फ्यू (Night Curfew) नाफ़िज़ करने का ऐलान किया है. वज़ीरे आला पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने शनिवार को ये आदेश जारी करते हुए बताया कि 'रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. ये आदेश वहां सोमवार से लागू हो जाएगा.' Of 1,67,497 samples tested today, 31,265 samples tested positive for and 153 deaths reported in the state: Kerala CM Pinarayi Vijayan वज़ीरे आला पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने इस नए फरमान को जारी करते हुए ये भी बताया कि, 'कोरोना वबा की रोकथाम के लिए रियासत भर में टेस्टिंग में तेज़ी का हुक्म जारी किया गया है. शनिवार को भी 1,67,497 लोगों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 31,265 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 153 कोरोना मरीजों की डेथ हो गई है.'More Related News