Corona की Third wave को लेकर अभी से तैयारियों में जुटी Delhi Government, हाई लेवल मीटिंग में किए अहम निर्णय
Zee News
कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी करने दिल्ली सरकार ने हाई लेवल मीटिंग की है. इस लहर के बच्चों पर ज्यादा असर डालने की आशंका को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने विशेष टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है.
नई दिल्ली: सिंगापुर (Singapore) के नए वेरिएंट को बच्चों के लिए खतरनाक बताकर विवादों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi government) ने एक हाई लेवल मीटिंग की है. इसमें संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर की गई इस बैठक में सरकार के शीर्ष अधिकारी शामिल रहे. बैठक में सीएम केजरीवाल ने निर्णय लिया कि तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई जाएगी. अधिकारियों की यह टीम बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं को आपूर्ति को लेकर पूर्व तैयारियां करेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?