Corona की सुनामी से टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए करीब 3 लाख केस, 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
Zee News
पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 94 हजार 115 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है और इस दौरान 2020 लोगों की जान गई, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मौत की सर्वाधिक संख्या है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच भारत में कोविड-19 (Covid-19 Death) से होने वाली मौतों ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और कोरोना वायरस के करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में पहली बार 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 94 हजार 115 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2020 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 4 हो गई है और 1 लाख 82 हजार 570 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख 50 लाख 119 पहुंच गई, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है.More Related News