Corona की दूसरी लहर में कहर बरपाने वाले B1617 वेरिएंट के खिलाफ भी प्रभावी है Covaxin, स्टडी में हुआ अहम खुलासा
Zee News
देश में विकसित की गई कोविड-19 वैक्सीन Covaxin वेरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी है. इन वेरिएंट्स में भारत में मिला B.1.617 और यूके में मिला B.1.1.7 वेरिएंट भी शामिल है.
नई दिल्ली: स्वदेशी वैक्सीन Covaxin को लेकर एक बड़ी और राहत भरी खबर आई है कि यह वैक्सीन कोरोना के वेरिएंट्स के खिलाफ भी प्रभावी है. खास बात यह है कि यह Vaccine भारत में मिले B.1.617 और यूके में मिले B.1.1.7 वेरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा देती है. कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में सामने आए संक्रमणों और मौत के मामलों के पीछे B.1.617 वेरिएंट को भी जिम्मेदार माना गया. यहां तक की WHO ने कहा कि यह स्थिति पूरी दुनिया के लिए खतरनाक हो सकती है. कोवैक्सीन की इस उपलब्धि की खबर इस वैक्सीन को विकसित और निर्मित करने वाली कंपनी BharatBiotech की सह-संस्थापक सुचित्रा इल्ला ने दी है. Covaxin gets international recognition yet again, by scientific research data published demonstrating protection against the new variants.Yet another feather in its cap सुचित्रा इल्ला ने ट्विटर पर लिखा, 'Covaxin को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. हाल ही में प्रकाशित किए गए रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक कोवैक्सीन नए वेरिएंट्स को लेकर भी सुरक्षा देता है. यह हमारे लिए एक और बड़ी उपलब्धि है.' — suchitra ella (@SuchitraElla)More Related News