Corona की जांच में ICMR ने हासिल की बड़ी सफलता, अब तक 40 करोड़ लोगों की हुई Testing
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) से निपटने के लिए केंद्र सरकार समेत देश के सभी संस्थान लगे हुए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) से निपटने के लिए केंद्र सरकार समेत देश के सभी संस्थान लगे हुए हैं. अब सरकार ने कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि देश में अब तक 40 करोड़ लोगों को कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) हो चुकी है. यह उपलब्धि 25 जून यानी शुक्रवार को हासिल की गई. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जून में रोजाना 18 लाख लोगों के कोरोना सैंपल जांचे गए. जिसकी वजह से 25 जून को 40 करोड़ 18 लाख 11 हजार 892 लोगों की कोरोना (Corona) जांच पूरी हो गई.More Related News