Corona: अब हरियाणा के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 4 मरीजों की मौत
Zee News
बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच लगातार ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत के चलते कई लोग जान गंवा रहे हैं. हरियाणा के अस्पताल में भी 4 लोगों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई.
रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के चलते चार मरीजों की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है. इस घटना के बाद कोविड अस्पताल (Covid Hospital) की बिल्डिंग के बाहर जान गंवाने वाले मरीजों के कुछ रिश्तेदारों ने धरना-प्रदर्शन किया. जान गंवाने वाले मरीजों के मरिजनों ने अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी किल्लत का आरोप लगाया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, 'तीन मरीजों की मौत आईसीयू (ICU) में जबकि एक मरीज की मौत वार्ड में हुई है. हमारे पास ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति है. हम लगातार प्रशासन को इस बारे में बता रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम खाली ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) को दोबारा भरने के लिए वेंडर के पास भेज रहे हैं.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?