Corona: अगर आपको हल्के लक्षण हैं तो बेड लेने की कोशिश न करें, Zee News की लोगों की अपील
Zee News
कोरोना महामारी के दौर में लोगों को 'सिस्टम' के मकड़जाल से भी दोचार होना पड़ रहा है. जिनकी पैरवी है, उन्हें तो आसानी से बेड मिल रहे हैं. बाकी को भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: अगर आपको कोरोना (Coronavirus) के हल्के लक्षण हैं तो आप अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती होने की कोशिश न करें. ऐसा करके आप अनजाने में किसी दूसरे जरूरतमंद मरीज के हिस्से का बेड हथिया रहे होते हैं. ZEE NEWS की सभी से अपील है कि बिना जरूरत अस्पताल का बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर य remdisivir जैसी दवाएं जमा ना करें. किसी जरूरतमंद को इसकी जरूरत आपसे ज्यादा हो सकती है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर का ही उदाहरण लीजिए. उन्हें कोरोनावायरस के लिए अस्पताल में बेड ढूंढना नामुमकिन सा हो गया था. काफी मशक्कत के बाद जाकर उन्हें एक बेड मिल पाया.More Related News