Coona Update: राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 189 मरीजों की मौत, सामने आए 1649 नए मामले
Zee News
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,260 नए मामले सामने आए थे जबकि 182 मरीजों की मौत हुई थी. शुक्रवार को नए मामलों की संख्या 3,009 रही थी, बृहस्पतिवार को 3,231 और बुधवार को 3,846 नए मामले सामने आए थे.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 30 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इस दौरान 189 मरीजों की मौत हो गयी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. लगातार दूसरे दिन 200 से कम मौतें राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जोकि अब घटकर 2.42 प्रतिशत हो गयी है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाने की घोषणा की है.More Related News