Congress Foundation Day: एक अंग्रेज ने क्यों की 'कांग्रेस' की स्थापना, जानें क्या था मकसद?
Zee News
Congress Foundation Story: कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 में एओ ह्यूम ने की थी. ह्यूम उस दौरान एक रिटायर्ड सिविल सर्वेंट थे, जो अंग्रेजी हुकुमत के दौरान सबसे पहले उत्तर प्रदेश के इटावा में पोस्टेड थे.
नई दिल्ली: Congress Foundation Story: कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक है, आज इसे बने हुए 138 साल हो गए हैं. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है. कांग्रेस के कई नेताओं से स्वाधीनता आंदोलन में अपनी भूमिका निभाई थी, जेल गए थे, अंग्रेजों के डंडे खाए थे. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस पार्टी की स्थापना एक अंग्रेज ने ही की थी. कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 कों एओ ह्यूम ने की थी.
More Related News