Congress समेत 12 विपक्षी दलों का PM मोदी को पत्र, Free वैक्सीन के साथ की सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट रोकने की मांग
Zee News
12 विपक्षी दलों ने कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कई सुझाव दिए हैं. इसमें सबसे अहम सुझाव सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकना और वैक्सीन निर्माण में तेजी लाना है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से लगातार बिगड़ते देश के हालात पर अब विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर होने लगी हैं. इसी के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) समेत विपक्ष के 12 दलों के नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संयुक्त पत्र लिखा है. इसमें पत्र में पीएम मोदी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का उत्पादन बढ़ाने, केंद्र के पैसों से देशभर में टीकाकरण अभियान आगे बढ़ाने और सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा, पत्र में यह भी कहा गया कि केंद्र को सभी उपलब्ध स्त्रोतों (वैश्विक और घरेलू) का इस्तेमाल कर वैक्सीन की खरीद में तेजी लानी चाहिए और वैक्सीन के पेटेंट को रद्द करते हुए इसे निर्माण के लिए लाइसेंस जारी करने चाहिए.More Related News