
Confirm! बॉलीवुड में एंट्री को तैयार आर्यन खान, पहले प्रोजेक्ट की दिखाई झलक, शाहरुख बोले- बस हिम्मत करो
AajTak
आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया. जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो अपनी स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर चुके हैं. उनकी लिखाई पूरी हो गई है. अब उन्हें बस एक्शन कहने का इंतजार है. आर्यन ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन दिया- राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता.
लाइट्स...कैमरा...एक्शन! अब तक ये लाइने शाहरुख खान अपने लिए सुनते आए थे. लेकिन अब उनके घर में कोई है जो इस तरह से शब्दों को कहने वाला है. जी हां, शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने फाइनली स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. कई दिनों से ये चर्चा थी कि आर्यन अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. वो एक एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फाइनली उस शुभ घड़ी ने दस्तक दे दी है.
आर्यन की स्क्रिप्ट पूरी आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया. जिसके जरिए उन्होंने बताया कि वो अपनी स्क्रिप्ट पर काम पूरा कर चुके हैं. स्टार किड को अब बस एक्शन कहने का इंतजार है. आर्यन ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन दिया- राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता. फोटो में पूल टेबल पर रखी स्क्रिप्ट पर आर्यन का नाम लिखा दिख रहा है- ये सिर्फ आर्यन खान के लिए है. साथ ही रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का नाम भी नजर आ रहा है. जाहिर है कि इस कहानी को शाहरुख खान की कंपनी के बैनर तले ही प्रोड्यूस किया जाएगा.
मम्मी-पापा ने दी बधाई
आर्यन के इस पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट उनकी मां का आया. बेटे के अचीवमेंट से खुश मां गौरी खान ने कहा- इंतजार नहीं कर सकती. वहीं पापा शाहरुख खान ने कमेंट कर कहा- वाह, सोच रहे हो, विश्वास कर रहे हो, सपने पूरे होंगे. बस अब हिम्मत करो. मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं, तुम्हारे पहले प्रोजेक्ट के लिए,ये हमेशा स्पेशल होता है.
आर्यन कितने लवेबल किड हैं, ये इसी बात से पता चलता है कि उनके अपने डेब्यू वर्क का पोस्ट डालते ही बॉलीवुड की दुनिया के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी. आर्यन को मां-पापा के साथ-साथ दोस्तों और फैंस से भी खूब सपोर्ट मिला. सिकंदर खेर, बिल्ली सिदिक्की, शनाया कपूर, करिश्मा शर्मा, भावना पांडे, आशुतोष गोवारिकर, माहीप कपूर सबने बधाई दी और कॉन्ग्रैचुलेट किया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.