CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऑनलाइन टीचिंग की तैयारी में जुटा मदरसा बोर्ड
Zee News
यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) के छात्र भी अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने से पहले मदरसा बोर्ड शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए, इसकी ट्रेनिंग देगा.
लखनऊ: यूपी मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) के छात्र भी अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने से पहले मदरसा बोर्ड शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कराई जाए, इसकी ट्रेनिंग देगा. सोमवार को भाषा समिति के सदस्य दानिश आजाद ने मुख्यमंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक छात्रों के लिए हो रहे विकास कार्यों जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने मदरसों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने के हिदायत दी थीं. इसके बाद मदरसा बोर्ड टीचर्स की ट्रेनिंग में जुट गया है. मदरसा बोर्ड के मेंबर जिरगामुददीन बताते हैं कि कोरोना काल में यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं. ऐसे में मदरसा बोर्ड के छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसलिए छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई की तैयारियां की जा रही है. मदरसा बोर्ड भाषा समिति के सहयोग से शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ट्रेनिंग देने का काम कर रही है. बुधवार को बरेली मंडल के लगभग 600 मदरसा टीचर्स से जुड़कर मदरसा छात्रों को ऑनलाइन कैसे पढ़ाना है इस विषय पर जानकारी दी गई. इस काम में मदरसा शिक्षक एसोसिएशन भी अहम रोल अदा कर रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?