CJI ने न्यायपालिका में बेहद कम महिलाएं होने पर जताया अफसोस, बोले- मैं तनाव में हूं
Zee News
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण (CJI NV Ramana) ने कानूनी क्षेत्र के सभी स्तरों पर महिलाओं के 'बेहद कम' प्रतिनिधित्व पर अफसोस जताया और वादा किया कि वह अपने कॉलेजियम सहयोगियों के साथ पीठ में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं के प्रतिनिधित्व की मांग को उठाएंगे.
नई दिल्लीः प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण (CJI NV Ramana) ने कानूनी क्षेत्र के सभी स्तरों पर महिलाओं के 'बेहद कम' प्रतिनिधित्व पर मंगलवार को अफसोस जताया और वादा किया कि वह अपने कॉलेजियम सहयोगियों के साथ पीठ में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं के प्रतिनिधित्व की मांग को उठाएंगे.
'प्रधान न्यायाधीश बनना तनावपूर्ण' न्यायमूर्ति रमण ने सीजेआई होने के दबाव का जिक्र करते हुए कहा, 'बहन हिमा कोहली ने चिंता के साथ मुझसे पूछा कि क्या मैं तनाव में हूं. हां, मैं तनाव में हूं. प्रधान न्यायाधीश बनना तनावपूर्ण है. मैं इससे बच नहीं सकता. मुझे इससे निपटना होगा.'