
Cirkus Box Office: रणवीर की फिल्म ने पहले ही दिन खाया गोता, रोहित शेट्टी की पिछले 10 साल में सबसे छोटी ओपनिंग
AajTak
बॉलीवुड के सबसे हिट डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' शुक्रवार को रिलीज हुई. रणवीर सिंह के लीड रोल वाली इस फिल्म के लक्षण पहले से ही गड़बड़ लग रहे थे. अब 'सर्कस' के फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ रहे हैं जो बता रहे हैं कि सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर शेट्टी के हिट रिकॉर्ड में डेंट पड़ने वाला है.
'सिम्बा' जैसे धमाकेदार हिट देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी और स्टार रणवीर सिंह की जोड़ी शुक्रवार को अपनी नई फिल्म 'सर्कस' लेकर आई है. 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी 'बोल बच्चन' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी जोरदार कॉमेडी फिल्में बना चुके रोहित, 'सर्कस' से भी कॉमेडी लेकर आए. फिल्म के ट्रेलर पर भी उस तरह का धुआंधार रिस्पॉन्स नहीं देखने को मिला जैसा रोहित शेट्टी की फिल्मों को मिलता है. यहीं से 'सर्कस' का खेल गड़बड़ होता दिखने लगा था.
अब फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ रही है. आंकड़े जो बता रहे हैं उस हिसाब से 'सर्कस' पिछले एक दशक से जोरदार हिट फिल्में दे रहे रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह, दोनों के लिए थोड़ी सी उदासी लेकर आती दिख रही है. लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड को पहली बड़ी हिट 'सूर्यवंशी' देने वाले शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी फीकी पड़ जाएगी, ये उम्मीद किसी को भी नहीं थी.
'सर्कस' का ओपनिंग कलेक्शन शुक्रवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की शुरूआती आंकड़े कह रहे हैं कि 'सर्कस' ने पहले दिन 7.5 करोड़ से 8.5 करोड़ रुपये के बीच कमाई की है. फाइनल आंकड़े आने पर कलेक्शन अगर थोड़ा बढ़ भी जाए, तब भी ये तय है कि 'सर्कस' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दहाई का आंकड़ा छूने से चूक गई है.
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की फिल्म के लिए पहले दिन की एडवांस बुकिंग भी बहुत कम थी. फिर भी अनुमान लगाया जा रहा था कि इन दो बड़े नामों का कमाल बॉक्स ऑफिस पर इतना तो जरूर रहेगा कि 'सर्कस' 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन इससे भी चूकता नजर आ रहा है.
पिछले 10 साल में रोहित शेट्टी की सबसे छोटी ओपनिंग रोहित शेट्टी की फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 8 करोड़ के करीब आखिरी बार 2010-11 में नजर आया था. 2010 में आई उनकी फिल्म 'गोलमाल 3' को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी और 2011 में 'सिंघम' ने 8.94 करोड़ रुपये का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था. उस समय के हिसाब से ये आंकड़ा बहुत बड़ा था.
10 साल पहले, यानी 2012 में रोहित की 'बोल बच्चन' को 12.10 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. पिछले एक दशक में ये बॉक्स ऑफिस पर रोहित के ओपनिंग कलेक्शन का सबसे छोटा आंकड़ा था जबकि उन्हीं दस सालों में उनका सबसे बड़ा फर्स्ट डे कलेक्शन 33 करोड़ के पार गया, जो शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' से आया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.