
Chup Teaser: आर्टिस्ट बन बदला ले रहे दुलकर सलमान, सनी देओल की दमदार वापसी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
AajTak
आर बाल्की की फिल्म 'चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का टीजर आ चुका है. दुलकर सलमान जहां बदला लेने पर उतरे एक आर्टिस्ट के रोल में हैं, वहीं श्रेया धन्वन्तरी उस किरदार में लग रही हैं, जिससे सलमान बदला लेना चाहते हैं. टीजर में सनी देओल की भी एक झलक दिखती है, जिससे फैन्स उनकी वापसी के लिए खुश हो रहे हैं. बाल्की ने अपनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त को समर्पित की है.
शनिवार को फिल्ममेकर आर बाल्की की नई फिल्म 'चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup: Revenge of The Artist) का टीजर रिलीज हो गया. बाल्की ने टीजर शेयर करते हुए बताया कि ये फिल्म उनकी तरफ से भारतीय सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त (Guru Dutt) को सलाम करते हुए बनायी है. फिल्म का टीजर शुरू होता है दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) से जो अपना क्राफ्ट दिखाते हुए अखबार काटकर फूल बना रहे हैं और साथ में 'हैप्पी बर्थडे' गा रहे हैं.
कागज के फूल से बना ये गुलदस्ता वो ले जाकर श्रेया धन्वन्तरी को देते हैं. टीजर के बीच में एक झलक सनी देओल (Sunny Deol) की भी मिलती है जिनके चेहरे पर एक टेंशन भरा लुक है. बाल्की ने ये टीजर गुरुदत्त की 58वीं डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया है और इसकी कहानी का गुरुदत्त कनेक्शन काफी गहरा लग रहा है.
जब ऋषि कपूर ने डिंंपल को किया Kiss, नीतू कपूर बोलीं- 'तुम इतने बुरे किसर कैसे हो सकते हो'
'चुप' का गुरुदत्त कनेक्शन
टीजर में दुलकर सलमान 'कागज के फूल' (Kaagaz Ke Phool) बना रहे हैं, जो कि गुरुदत्त की एक कल्ट क्लासिक फिल्म का टाइटल भी है. इस फिल्म में गुरुदत्त के साथ वहीदा रहमान मुख्य भूमिका में थीं. जिस धुन पर दुलकर 'हैप्पी बर्थडे' गा रहे हैं. वो इसी फिल्म के एक बेहद पॉपुलर गाने 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम' की धुन है. यही गाना टीजर खत्म होते समय भी बजता है.
जबरदस्त थ्रिलर लग रही है फिल्म

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.