China से तनाव के बीच लेह-लद्दाख दौरे पर जाएंगे Rajnath Singh, सेना की तैयारियों का लेंगे जायजा
Zee News
चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लेह-लद्दाख दौरे पर जाएंगे. पैंगोग झील से चीनी सेना के पीछे हटने के बाद सिंह का ये पहला दौरा होगा.
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में टकराव वाले कई स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के अगले चरण को लेकर चीन (China) के साथ जारी गतिरोध के बीच थल सेना प्रमुख के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार से लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर भारत की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) के साथ सिंह का यह दौरे ऐसे वक्त हो रहा है जब दो दिन पहले भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से शुरू सैन्य गतिरोध के समाधन के लिए नए दौर की कूटनीतिक वार्ता हुई है. सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में ऊंचाई पर स्थित बेस और विभिन्न सैन्य संरचनाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्थिर माहौल में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पहरेदारी कर रहे जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे.More Related News