
Chhavi Mittal cancer fight: कैंसर ट्रीटमेंट के बीच छवि मित्तल की बॉडी पर आए निशान, बताया कितना है दर्द
AajTak
हाल ही में छवि मित्तल ने अपने पहले रेडियोथेरेपी सेशन के बारे में फैन्स को अपडेट दिया. पेट पर मार्क्स के साथ फोटो शेयर की और बताया कि वह दो महीने कम से कम स्विमिंग नहीं कर पाएंगी. इसके पीछे की छवि मित्तल ने वजह भी बताई.
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की पिछले ही महीने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है. धीरे-धीरे एक्ट्रेस अपने नॉर्मल रूटीन में वापसी कर रही हैं. जिम जाने के साथ एक्ट्रेस की अब रेडियोथेरेपी भी शुरू हो गई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने बीते हफ्ते एक पोस्ट में दी थी कि सोमवार से वह हॉस्पिटल में रेडियोथेरेपी करवाने जाया करेंगी. हाल ही में छवि मित्तल ने अपने पहले रेडियोथेरेपी सेशन के बारे में फैन्स को अपडेट दिया. खुद की पेट पर मार्क्स के साथ फोटो शेयर की और बताया कि वह दो महीने कम से कम स्विमिंग नहीं कर पाएंगी. इसके पीछे की छवि मित्तल ने वजह भी बताई.
छवि ने शेयर की पोस्ट छवि मित्तल ने फोटो के साथ पोस्ट में लिखा, "रेडियोथेरेपी का पहला दिन काफी इवेंटफुल रहा. मशीन में समस्या आ रही थी और जब वे उसे फिक्स करने में लगे हुए थे तो मैं तब तक के लिए उनके ऑफिस में चली गई थी. मुझे इस पूरी प्रक्रिया में केवल एक चीज से परेशानी हुई, वह यह कि कमरा बहुत ज्यादा ठंडा था. इतना ठंडा था कि मैं कांपने लगी थी. मेरा कांपना रुक ही नहीं पा रहा था."
छवि मित्तल ने आगे लिखा कि फोटो में जो आप लोग मेरे पेट पर मार्क्स देख पा रहे हैं, यह रेडियोथेरेपी के लिए बनाए गए हैं, जिससे सही जगह पर सही ढंग से रेडियोथेरेपी हो सके. रेडियोथेरेपी जब तक कराऊंगी, मुझे यह रखने पड़ेंगे, करीब एक महीना. आज मैं जिम गई, फिर रेडियोथेरेपी करवानी गई थी. उसके बाद मैं अपने शूट के लिए चली जाऊंगी.
'इम्यूनिटी बहुत लो है, खुद को रेडियोथेरेपी के लिए कर रही हूं तैयार', ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर Chhavi Mittal की लेटेस्ट पोस्ट
छवि मित्तल ने आखिर में लिखा कि सच कहूं तो मैं अब अपना हाथ स्विमिंग के लिए उठा सकती हूं, लेकिन मैं करीब दो महीने तक स्विमिंग नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि बॉडी क्लोरीन के एक्स्पोजर में रहेगी. रेडिएशन के दौरान स्विमिंग करने की इजाजत नहीं मिलती है. कोई बात नहीं, ठीक है मैनेज करेंगे. इसके साथ ही छवि मित्तल ने कैंसर अपडेट का हैशटैग लगाया. छवि मित्तल लगातार फैन्स को अपनी हेल्थ अपडेट दे रही हैं. समय-समय पर आने वाले बॉडी में चेंजेज के बारे में बता रही हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.