Chhattisgarh Naxal Attack: शहीदों के परिजनों को मिलेगी 80 लाख रुपये की सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी
Zee News
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए और 31 अन्य जवान घायल हैं. शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Attack) में शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी मिलेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं. आर्थिक सहायता के तहत छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattishgarh Government) द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि और अन्य आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद अधिकारियों और जवानों के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संबंध में अग्रिम कार्रवाई अर्द्ध सैनिक बल द्वारा की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ (Sukma Encounter) में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिवारों को राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान तथा सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि के रूप में कुल 45.40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?