Chhattisgarh: बिलासपुर में टोल प्लाजा कर्मी ने Congress नेता से की मारपीट, ID-Cards भी लूटे; जानें पूरा मामला
Zee News
कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव ने आरोप लगाया है कि बिलासपुर में पाराघाट स्थित टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और फिर उनके आई-कार्ड्स (I-Cards) भी छीन लिए.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टोल प्लाजा कर्मी द्वारा कांग्रेस नेता (Congress Leader) और उनके सहयोगी के साथ से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के पाराघाट टोल प्लाजा पर पहले कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव के साथ मारपीट की गई और फिर उनके आई-कार्ड्स (I-Cards) भी लूट लिए गए. कांग्रेस नेता राज महंत राजेश्वर भार्गव का आरोप है कि वे मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पाराघाट स्थित टोल प्लाजा पर टोलकर्मी ने झगड़े के बाद मारपीट की और आई-कार्ड्स छीन लिए. उन्होंने बताया कि मैं अपने काम से अकलतरा की ओर गया था और जब वापस लौट रहा था तभी गाड़ी में फास्ट टैग लगवाने के लिए बहस हो गई. इसके बाद टोलकर्मियों ने मारपीट की और आईडी कार्ड को भी छीन लिया.More Related News