
Charu Asopa on Sushmita Sen relationship: सुष्मिता के भाई से तलाक लेने जा रहीं भाभी, एक्ट्रेस के रिलेशनशिप पर क्या बोलीं?
AajTak
चारू असोपा संग आजतक डॉट इन ने जब बात की तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सुष्मिता सेन और चारू असोपा का रिश्ता काफी मजबूत है. भले ही चारू असोपा ने पति राजीव सेन से अलग होने और तलाक लेने का फैसला ले लिया हो, लेकिन ननंद संग इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.
Charu Asopa reaction: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं. फैन्स के लिए यह न्यूज काफी शॉकिंग रही. सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कई फनी मीम्स भी बनाए. एक्ट्रेस और ललित मोदी की खिल्ली उड़ाई. पहले सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बहन के रिलेशनशिप की न्यूज पर रिएक्ट किया था. अब एक्ट्रेस की भाभी ने इसपर रिएक्ट किया है.
भाभी ने किया रिएक्ट चारू असोपा संग आजतक डॉट इन ने जब बात की तो उन्होंने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सुष्मिता सेन और चारू असोपा का रिश्ता काफी मजबूत है. भले ही चारू असोपा ने पति राजीव सेन से अलग होने और तलाक लेने का फैसला ले लिया हो, लेकिन ननंद संग इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. चारू असोपा, सुष्मिता सेन के रिलेशनशिप पर कोई बात नहीं कहना चाहती हैं. हमने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो बोलीं, मुझे इस पर अभी कोई बात नहीं करनी है. वैसे सुष्मिता सेन के भाई भी बहन के रिलेशन से काफी शॉक हैं.
बात करें चारू असोपा की पर्सनल लाइफ की तो सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ इन्होंने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अब चारू असोपा ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह राजीव सेन से तलाक चाहती हैं. दोनों की शादी को तीन साल हुए हैं. चारू, राजीव को कई मौके दे चुकी हैं. कपल के बीच की कड़वाहट काफी ज्यादा हो गई है. चारू का कहना रहा कि राजीव उनके बारे में काफी गलत चीजें फैला रहे हैं. वहीं, राजीव कहते हैं कि चारू ने उनसे अपनी पहली शादी की बात छिपाई है.
चारू असोपा के बाद राजीव सेन ने तलाक की बात पर चुप्पी तोड़ी थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने मीडिया से अपील की थी कि वह उनकी शादी टूटने पर फोकस न करें. राजीव सेन ने लिखा था कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है और जब बात आती है न्यूज ब्रेक करने की तो फिर वह चाहे अच्छी हो या बुरी, मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह उसी पर फोकस करे, न कि मेरी शादी और परिवार पर. इसके साथ ही राजीव सेन ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा भी किया था जो उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे थे और पॉजिटिव वाइब्स भेज रहे थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.