Chardham Yatra 2021: Kedarnath Dham के कपाट खुले, PM Modi की तरफ से की गई पहली पूजा
Zee News
Kedarnath Dham Doors Opened: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मुख्य पुजारी ने स्वयंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया. फिर निर्वाण दर्शनों के बाद श्रृंगार और रूद्राभिषेक पूजा की गई. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए चारधाम यात्रा अस्थाई तौर पर स्थगित है.
हरेंद्र नेगी, देहरादून: ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ आज सोमवार को मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में सुबह पांच बजे खुल गए. कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह तीन बजे से शुरू हुई. केदारनाथ धाम में पहली रूद्राभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हुई. पूजा में जनकल्याण की कामना की गई. बता दें कि रावल भीमाशंकर, मुख्य पुजारी बागेश लिंग, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह और जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल ने पूर्व द्वार से मंदिर मुख्य प्रांगण में प्रवेश किया. फिर मुख्य द्वार पर पूजा-अर्चना की. मंत्रोच्चार के बाद ठीक पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?