Chardham Yatra 2021: सोमवार को खुलेंगे Kedarnath Dham के कपाट, प्रधानमंत्री की ओर से होगी पहली पूजा
Zee News
विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट छह माह की शीत ऋृतु के बाद सोमवार को सुबह 5 बजे खोल दिए जाएंगे. इस मौके पर पंडा-पुरोहितों के अलावा किसी और को मौजूद होने की अनुमति नहीं होगी.
देहरादून: विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट छह माह की शीत ऋृतु के बाद सोमवार को सुबह 5 बजे खोल दिए जाएंगे. वहां पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जाएगी. कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से पिछले साल की तरह इस बार भी कपाट खुलने पर श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहेंगे. केवल मंदिर के तीर्थ पुरोहितों और सीमित लोगों की मौजूदगी में ही विधि विधान के साथ कपाट खोलने का समारोह होगा. इस समारोह के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के पट खुलने की लोगों को अडवांस में शुभकामनांए दी हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें.More Related News