Chandra Grahan 2024 Live Updates: बस कुछ घंटों में लग जाएगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, पढ़िए लाइव अपडेट्स
AajTak
Chandra Grahan 2024 kab lagega: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कुछ ही घंटों के बाद लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 17 सितंबर की रात तो कई जगहों पर 18 सितंबर की सुबह नजर आएगा. यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. भारत में यह नजर नहीं आएगा.
Chandra Grahan date, time in India: साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने में कुछ वक्त ही रह गया है. खास बात है कि पितृ पक्ष में लगने जा रहा यह ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी होगा. खास बात है कि यह ग्रहण 17 सितंबर, मंगलवार की शाम से लेकर 18 सितंबर सोमवार की सुबह तक दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उनकी समय सारणी के अनुसार देखा जा सकेगा. यह चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप जैसे देशों और हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका की कुछ जगहों पर नजर आएगा. हालांकि, भारत में यह चंद्र ग्रहण नजर नहीं आएगा.
भारतीय समय अनुसार, मीन राशि में लगने जा रहा यह उपछाया चंद्र ग्रहण 18 सितंबर की सुबह 6:12 मिनट पर शुरू हो जाएगा. वहीं साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का समापन 18 सितंबर की सुबह 10:17 मिनट पर होगा. भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 04 मिनट रहेगी.
भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसलिए ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू होने वाला सूतक काल भारत में मान्य नहीं रहेगा. अगर भारत में चंद्र ग्रहण नजर आता तो इसका सूतक काल भी प्रभावी होता है. सूतक काल अगर लगता है तो फिर कुछ नियमों का ठीक से पालन किया जाता है. ग्रहण की तरह सूतक के दौरान भी मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और उनकी पूजा नहीं की जाती है. इसके अलावा, सूतक काल में शुभ व मांगलिक कार्य भी वर्जित रहते हैं.
Chandra Grahan 2024 Live Updates:
06:10 PM- साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए दिनचर्या सामान्य ही रहेगी. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण जहां लगता है और जहां दिखता है वहीं इसका प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए, भारत में यह ग्रहण न दिखने के कारण इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
05: 50 PM- यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा. इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. अर्थात इस ग्रहण का देश दुनिया पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.