
Chakda Xpress: गेंदबाजी का हुनर सीख रहीं अनुष्का, तपती धूप में बहा रहीं पसीना, देखें वीडियो
AajTak
अनुष्का शर्मा अपनी नई फिल्म चकदा एक्सप्रेस के लिए पसीना बहा रही हैं. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पैर और कंधे की एक्सरसाइज, गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती नजर आ रही हैं.
अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर काफी उत्साहित हैं. अनुष्का की इस फिल्म का ऐलान जनवरी में हुआ था और अब इसकी ट्रेनिंग भी अनुष्का ने शुरू कर दी है. अनुष्का शर्मा क्रिकेट की ट्रेनिंग में पसीना बहा रही हैं. अब अनुष्का ने अपनी इस ट्रेनिंग की झलक भी फैंस को दे दी है.
अनुष्का बहा रहीं पसीना
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पैर और कंधे की एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. इसके अलावा अनुष्का गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना है. साथ ही सिर पर कैप लगाई हुई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'Get-Sweat-Go. #ChakdaXpress के दिन गिनते हुए हम हार्ड और इंटेंस हो रहे हैं.'
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब
फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए झूलन गोस्वामी के क्रिकेट करियर और स्ट्रगल की कहानी को दिखाया जाएगा. चकदा एक्सप्रेस, अनुष्का शर्मा के मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म को लेकर अनुष्का बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए इसे अपने लिए खास प्रोजेक्ट बताया था.
Pooja Bhatt को पसंद आई बहन Alia Bhatt की गंगूबाई? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.