
Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा है आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि
AajTak
Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा पर आज हनुमान जयंती भी है, ऐसे में यह पर्व और भी खास हो जाता है. पूर्णिमा या पूर्णिमासी का दिन हिंदूओं के लिए पवित्र होता है. कई लोग इस दिन व्रत भी करते है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं.
Chaitra Purnima 2025: हिंदू धर्म में चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. पूर्णिमा हर बार चंद्र मास के शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन मनाया जाता है. चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को चैत्र पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है.
पूर्णिमा पर चंद्रमा को अर्ध्य देने की मान्यता है इस दिन चंद्रमा को अर्ध्य देना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा बेहद शुभ है. इस चैत्र पूर्णिमा पर पूरी आस्था विश्वास के साथ अगर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाएं तो घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. 12 अप्रैल यानी आज चैत्र पूर्णिमा मनाई जा रही है और आज हनुमान जयंती भी है.
चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Chaitra Purnima 2025 Shubh Muhurat)
चैत्र माह की शुक्ल पक्ष 12 अप्रैल 2025 शनिवार को पूर्णिमा तिथि है. इस दिन कई लोग व्रत भी करते हैं. 12 अप्रैल को सुबह 03 बजकर 21 मिनट में शुरू होकर 13 अप्रैल सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक कार्य के लिए सूर्योदय का विशेष महत्व होता है.
स्नान-दान का मुहूर्त (Chaitra Purima 2025 Snan Daan Muhurat)
चैत्र पूर्णिमा पर स्नान दान हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही किया जाता है. स्नान-दान का समय आज सुबह 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हो चुका है और समापन 5 बजकर 14 मिनट पर होगा.

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.