
Chahatt Khanna ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से लिये महंगे तोहफे! एक्ट्रेस बोलीं- हंसी आती है
AajTak
जैकलीन फर्नांडिस के बाद टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी सुकेश चंद्रशेखर संग जोड़ा जा रहा है. इस बात करते हुए चाहत कहती हैं, मैंने बहुत सी रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें मेरा नाम शामिल है. कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पर सफाई क्यों दूं. अभी इन सब बातों का वक्त नहीं है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही के बाद अब टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) का नाम भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि चाहत खन्ना महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल में मिलने गई थीं. हांलाकि, इस मामले में अब तक चाहत ने चुप्पी बनाई हुई थी. पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बात की है. चलिये जानते हैं कि महाठग से लिंकअप की खबरों पर चाहत ने क्या कहा है.
महाठग से चाहत का कनेक्शन सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी के इल्जाम में तिहाड़ जेल में बंद है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब तक चार एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं. पहली जैकलीन, दूसरी नोरा, तीसरी निक्की तंबोली और चौथी चाहत खन्ना बताई जा रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब चाहत से इस टॉपिक पर बात की गई, तो वो कहती हैं कि मुझे सारी खबरें पढ़ कर हंसी आती है.
एक्ट्रेस का कहना है, 'मैंने बहुत सी रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें मेरा नाम शामिल है. कहने को बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पर सफाई क्यों दूं. अभी इन सब बातों का वक्त नहीं है. जब वो समय आयेगा कि मुझे सफाई देनी चाहिए, तो मैं दूंगी. चाहत का कहना है कि सही वक्त आने पर वो मामले पर सफाई जरुर देंगी.'
चाहत को आती है हंसी टीवी एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम सामने आने के बाद कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं. पर वो इससे परेशान नहीं हैं. चाहत बताती हैं, जब मैं इस पर कुछ कहूंगी, तो बातें बनना शुरू हो जाएंगी. इसलिये अभी चुप रहना चाहती हूं. अगर मुझे महसूस हुआ कि कुछ बोलने की जरूरत है, तो मैं जरुर कहूंगी.'
चाहत का कहना कि 'अगर लोग मेरा साइड जाने बिना निष्कर्ष तक पहुंचते हैं, तो वो इससे दुखी नहीं हो सकतीं. लोगों को हकीकत नहीं पता है. वो जो चाहें कह सकते हैं और सुनी-सुनाई बातों पर यकीन भी कर सकते हैं. चाहत बताती हैं कि मैं और मेरा परिवार सभी रिपोर्ट्स पढ़कर हंसते हैं. हमें लगता है कि ये क्या है और क्या निकल कर आ रहा है.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर उन्होंने इस केस के लिये कोई वकील हायर किया, तो वो भी उन पर हंसेगा और कहेगा कि ये क्या बकवास है.
चाहत ने अपना पक्ष रख दिया. अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में जांच में क्या खुलासा होता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.