CBSE Exam 2024 Marking Scheme: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम जारी, यहां करें चेक
AajTak
CBSE Board Exam 2024 Marking Scheme: सीबीएसई ने 10वीं क्लास 83 विषयों और 12वीं के लिए 121 विषयों की मार्किंग स्कीम जारी की है. लिस्ट में दिए गए डिटेल्स के अनुसार थ्योरी, प्रैक्टिल और प्रोजेक्ट के लिए 100 मार्क्स की परीक्षा होगी.
CBSE Board Exam 2024 Marking Scheme: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम जारी की है. जो छात्र थ्योरी एग्जाम, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट में शामिल होने वाले हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई ने 10वीं क्लास 83 विषयों और 12वीं के लिए 121 विषयों की मार्किंग स्कीम जारी की है. लिस्ट में दिए गए डिटेल्स के अनुसार थ्योरी, प्रैक्टिल और प्रोजेक्ट के लिए 100 मार्क्स की परीक्षा होगी.
10वीं क्लास के सब्जेक्ट का वेटेज 10वीं क्लास के लिए म्यूजिक, पेंटिंग, कम्प्यूटर, रिटेल, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केट्स, हेल्थकेयर और मल्टीमीडिया जैसे प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स के लिए 50 मार्क्स निर्धारित किए गए हैं. वहीं इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस जैसे सब्केट्स के इंटरनल असेसमेंट के लिए 20 मार्क्स निर्धारित किए हैं.
12वीं क्लास के सब्जेक्ट का वेटेज क्लास 12वीं के ज्योग्राफी, सायकोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी और फिजिकल एजुकेशन जैसे सब्जेक्ट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए 30 मार्क्स दिए जाएंगे. वहीं प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स जैसे पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कल्पचर, कमर्शियल आर्ट, डांस, होम साइंस में 50 मार्क्स दिए जाएंगे.
सीबीएसई द्वारा जारी ऑफिशियल सर्कुलर के मुताबिक, अक्सर स्कूल प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स अपलोड करते समय गलतियां करते हैं. इसलिए गलतियों से बचने और परीक्षाओं को ठीक ढंग से करवाने मार्किंग बचने के लिए 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट के साथ-साथ थ्योरी एग्जाम के सुचारु संचालन लिए विषयों की एक पीडीएफ लिस्ट जारी की गई है.'
CBSE 10th, 12th subject-wise marking scheme: ऐसे करें डाउनलोड स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. स्टेप 2: होम पेज पर, 'मुख्य वेबसाइट' वाले टैब पर क्लिक करें. स्टेप 3: एक नई विंडो पर, 'Latest @CBSE' head, click on the link that says 'Circular Regarding Bifurcation of Marks for Practical/Project/Internal Assessment Examination' लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 4: सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.