CBSE Board 12th Exam 2021: केवल मुख्य विषयों की हो सकती है परीक्षा, हाई लेवल मीटिंग में होगा फैसला
Zee News
CBSE 12th की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला हो सकता है. शिक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्रियों की हाई लेवल मीटिंग में केवल मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराने की योजना पर विचार हो सकता है.
नई दिल्ली: सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की बोर्ड (12th Board) परीक्षाओं को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस मसले को लेकर शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) आज केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके बाद परीक्षाओं की तारीख और परीक्षा कराने की पूरी योजना को लेकर तस्वीर सामने आ सकती है. शिक्षामंत्री की केन्द्रीय मंत्रियों कि इस हाई लेवल मीटिंग में आज (23 मई) CBSE, ICSE बोर्ड एग्जाम और अन्य एंट्रेस एग्जाम की तारीखों पर भी फैसला हो सकता है. कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए केवल प्रमुख विषयों की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया जा सकता है. हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार बोर्ड की योजना केवल महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स के लिए परीक्षाएं कराने की है ताकि कम समय में परीक्षाएं आयोजित करके समय से रिजल्ट जारी किया जा सके.More Related News