Car Wash Tips: 10 मिनट में चमचमाने लगेगी सालों पुरानी कार, ये हैं घर में सफाई के आसान तरीके
AajTak
आपका टूथपेस्ट भी कार की हेडलाइट्स के लिए वरदान है. चमचमाती और स्पॉटलेस हेडलाइट्स जहां कार की शान बढ़ाती हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर विजिबिलिटी भी बेहतर बनाती है. टूथपेस्ट से आप अपनी कार के छोटे-मोटे स्क्रैच भी भर सकते हैं.
आपकी कार सड़क पर धूल-धक्कड़, बारिश-तूफान और ना जानें क्या-क्या झेलती है, और समय के साथ-साथ इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिससे आपकी सालों पुरानी कार भी बस 10 मिनट में एक दम चमचमाने लगेगी.
बढ़ता है कार का माइलेज अगर आप रोजाना अपनी कार साफ नहीं कर सकते, और इसकी सफाई के लिए आपने किसी को काम पर भी नहीं रखा है, तो आपको हफ्ते में कम से कम एक बार कार की सफाई जरूर करना चाहिए. कार की सफाई उसके माइलेज को बढ़ाने में भी मदद करती है. कार का साफ-सुथरा एक्सटीरियर उसके एयरोडायनामिक्स पर असर डालता है और इसके रिजल्ट में बढ़िया माइलेज मिलता है.
शैंपू के घोल से चमकाएं कार अगर आप सस्ते में अपनी कार को चमकाना चाहते हैं, तो शैंपू का घोल सबसे बढ़िया घरेलू नुस्खा है. जी हां, वही शैंपू जिससे आप अपने बाल धोते हैं. आपको बस एक बाल्टी पानी में दो चम्मच शैंपू डालकर घोल बना लेना है. अगर शैंपू नहीं है तो ऊनी कपड़े धोने वाले ईजी का एक पाउच भी काम में आ सकता है. अब इस घोल से एक स्पॉन्ज की मदद से आप अपनी पूरी कार को साफ कर सकते हैं. याद रहे, कार को घोल से साफ करने से पहले आपको एक बार सूखे कपड़े से झाड़ है, और शैंपू के घोल से साफ करने के बाद एक बार सादा पानी और स्पॉन्ज से कार साफ कर लें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दे. इस पूरे काम में आपको बस 10 से 15 मिनट का समय लगेगा.
पुराने टूथब्रश से हटाएं जमी धूल कार में कई जगह ऐसी होती हैं जहां आप हाथ या कपड़े से सफाई नहीं की जा सकती. इसके लिए आप अपने पुराने टूथ ब्रश का सहारा ले सकते हैं. टूथ ब्रश की मदद से आप एसी वेंट्स, नॉब्स, डोर हैंडल, कार के लोगो जैसी मुश्किल जगहों पर जमी धूल को सूखा भी झाड़ सकते हैं, नहीं तो शैंपू के घोल की मदद से अच्छे साफ भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं कार की बॉडी पर जमे दाग-धब्बों को छुटाने में भी टूथब्रश बहुत काम आता है.
टूथपेस्ट से हेडलैंप को बनाए स्पॉटलेस टूथब्रश की तरह ही आपका टूथपेस्ट भी कार की हेडलाइट्स के लिए वरदान है. चमचमाती और स्पॉटलेस हेडलाइट्स जहां कार की शान बढ़ाती हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर विजिबिलिटी भी बेहतर बनाती है. टूथपेस्ट से आप अपनी कार के छोटे-मोटे स्क्रैच भी भर सकते हैं.
सैनिटाइजर से चमकाएं विंडस्क्रीन कोविड के बाद से अब हर घर में सैनिटाइजर बहुत आराम से मिल जाता है. अगर आप एल्कोहल (शराब) लेने के शौकीन हैं, तो वो भी आपकी कार की विंडस्क्रीन को चमकाने में काम आ सकता है. सैनिटाइजर या एल्कोहल में कांच को चमकाने की अच्छी प्रॉपर्टीज होती हैं. विंडस्क्रीन की सफाई से वाइपर को उस पर चलने में दिक्कत नहीं आती.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.