Cannes में कायम ऐश्वर्या का जलवा, लेकिन कैसे पहुंचे ये इन्फ्लुएंसर्स? 27 हजार रुपये में मिल गया टिकट!
AajTak
इंडिया के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के कान्स वाले रेड कारपेट लुक्स की झलक दिखाती एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर आप लोगों को पता न हो तो, 300 यूरो (करीब 27 हजार रुपये) खर्च करके कोई भी इस रेड कारपेट पर चल सकता है. इसका कामयाबी से कोई लेना देना नहीं है.' क्या सच में ऐसा है?
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के रेड कारपेट से इंडियन सेलेब्रिटीज की तस्वीरें, इन दिनों हर रोज सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं. जहां ऐश्वर्या राय के गोल्डन-ब्लैक गाउन को सोशल मीडिया की जनता अपनी 'कड़ी आलोचना' के चश्मे से देखती नजर आई. वहीं, कियारा अडवाणी को आइवरी-वाइट, थाई-हाई गाउन में देखकर काफी लोग अपने दिल थामते नजर आए.
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत, आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा सेलेब्रिटीज के जरिए मौजूदगी दर्ज कराता है. इंडियन सेलेब्रिटीज के कान्स रेड कारपेट लुक पिछले कई सालों से फैशन लवर्स में चर्चा का मुद्दा रहते हैं. मगर इस साल सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम ही नहीं, बल्कि देश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के रेड कारपेट पर अपने फैशन से लाइमलाइट बटोरते नजर आए.
आयुष मेहरा, नमिता थापर, विराज गेलानी, आरजे करिश्मा, अंकुश बहुगुणा विष्णु कौशल, नैन्सी त्यागी और आस्था शाह जैसी नामी डिजिटल क्रिएटर्स कान्स के रेड कारपेट पर फैशन का जलवा बिखेरते दिखे. सोशल मीडिया की जनता ने इनमें से कई लोगों के रेड कारपेट लुक को, कई बड़े सेलेब्स के लुक से बेहतर बताया.
डिजिटल क्रिएटर्स की मेहनत पर लगते हैं सवाल सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स या डिजिटल क्रिएटर्स का सेलेब्रिटी स्टेटस, दुनिया भर में 'सेलेब्रिटी' की परिभाषा को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन पैदा कर देता है. जो लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सेलेब्रिटी मानते हैं, उनकी राय रहती है कि इनका जनता की पहुंच में होना, सेलेब्रिटी सिस्टम में एक अच्छा चेंज है.
जैसी कि सोशल मीडिया की परम्परा है, झट से इस कमेंट का स्क्रीनशॉट हुआ और ये एक दूसरे प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट का मुद्दा बना. लोग पूछते नजर आए कि क्या सच में 27 हजार रुपये में कोई कान्स रेड कारपेट पर पहुंच सकता है? ऐसे ही एक पोस्ट पर कई दिलचस्प कमेंट भी थे. एक कमेंट में किसी ने व्यंग्य में लिखा, 'ये सच भी हो तो प्लीज इंडियन यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स को मत बताना. ये सीक्रेट अपने तक ही रखना.' वहीं एक कमेंट करने वाले ने कहा, 'ये सच है तो अगले साल मैं भी जाता हूं.'
हाल ही में सोशल मीडिया का एक कमेंट लोगों में काफी जिज्ञासा जगाता दिखा. इंडिया के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के कान्स वाले रेड कारपेट लुक्स की झलक दिखाती एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अगर आप लोगों को पता न हो तो, 300 यूरो (करीब 27 हजार रुपये) खर्च करके कोई भी इस रेड कारपेट पर चल सकता है. इसका कामयाबी से कोई लेना देना नहीं है.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.