
Cancer treatment: प्रोटॉन थेरेपी से मुफ्त में होगा कैंसर का इलाज! गंभीर मरीज भी करा सकते हैं ट्रीटमेंट
AajTak
कुछ समय पहले कैंसर के इलाज के लिए इंडिया में एक आधुनिक तकनीक आई है, जिसे प्रोटॉन बीम थेरेपी कहते हैं. इससे कैंसर का इलाज किया जा रहा है. यह थेरेपी मुंबई में खारघर के टाटा हॉस्पिटल में हो रही है. गरीब लोगों को ये थेरेपी निशुल्क रहेगी.
पूरी दुनिया पिछले 2 साल से कोविड महामारी से जंग लड़ रही है. वहीं दुनिया में ऐसी भी बीमारियां हैं, जो बेहद ही जानलेवा हैं. ऐसी ही एक बीमारी है 'कैंसर'. इससे से पूरी दुनिया में हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. भारत में भी हर साल कैंसर से लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं अब कैंसर से बचाने के लिए भारत में प्रोटॉन थेरेपी शुरू की जा रही है, जो बेहद आधुनिक है और इससे कैंसर का इलाज कराने वालों को काफी फायदा मिल सकता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.