Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट में बंगाल से शामिल हो सकते हैं ये चेहरे, जानिए यूपी और बिहार से कौन हैं दावेदार
Zee News
ममता बनर्जी को मात देने के बाद से शुभेंदु अधिकारी का कद बढ़ गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिलीप घोष को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.
नई दिल्ली: Cabinet Expansion: हाल ही में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं. भाजपा को उम्मीदों के मुताबिक नंबर्स नहीं मिले. ममता बनर्जी ने ना सिर्फ वापसी की, बल्कि चुनाव के बाद भाजपा में तोड़-फोड़ की भी कोशिश की. अब जब मोदी कैबिनेट में विस्तार की चर्चा चल रही है, तो पश्चिम बंगाल का भी दावा मजबूत बताया जा रहा है. चुनाव के बाद कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें स्थान देना है. इसमें कई बड़े नाम हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से चहरे प्रमुख हैं... दिलीप घोष को मिल सकता है मौका भाजपा के बंगाल प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप घोष को सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. वह लगभग एक दशक से बंगाल में सक्रिय हैं. उनके नेत्तृव में भाजपा तीसरे नंबर की पार्टी से मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई और वामपंथ के गढ़ में भगवा लहराने में एक हद तक सफलता हासिल की. दिलीप घोष संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं. वह पूर्व सरसंघचालक केएस सुदर्शन के सहायक के तौर पर भी काम कर चुके हैं. फिलहाल, बंगाल में शुभेंदु अधिकारी की एंट्री के बाद से बंगाल भाजपा के नेत्तृव में खींचतान की बातें कही जा रही हैं. ममता बनर्जी को मात देने के बाद से शुभेंदु अधिकारी का कद बढ़ गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिलीप घोष को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआत में उनको ये ऑफर दिया गया था, लेकिन तब उन्होंने संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?