
Brahmastra Box Office Collection Day 11: सेकंड मंडे टेस्ट में फेल हुई ब्रह्मास्त्र! कमाई में भारी गिरावट, 300 करोड़ कमा पाएगी?
AajTak
सोमवार यानी 11वें दिन ब्रह्मास्त्र ने 4.80 करोड़ ही कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का 11 दिनों का कुल कलेक्शन 220.05 करोड़ हो गया है. ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में चाहे गिरावट आई हो, लेकिन मूवी तेजी से 250 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है फिल्म तीसरे वीकेंड में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की ताबड़तोड़ कमाई पर लगता है अब ब्रेक लगने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रह्मास्त्र की सेकंड मंडे की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. ब्रह्मास्त्र ने दूसरे सोमवार को सिर्फ 4.80 करोड़ का कलेक्शन किया है.
ब्रह्मास्त्र की कमाई में गिरावट
चौंकिए मत. आपने सही पढ़ा. पिछले 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई में अब गिरावट देखी जाने लगी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सेकंड वीकेंड में 40 करोड़ के करीब कमाई करने के बाद सोमवार यानी 11वें दिन मूवी ने 4.80 करोड़ ही कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म का 11 दिनों का कुल कलेक्शन 220.05 करोड़ हो गया है. ब्रह्मास्त्र पहले मंडे टेस्ट में पास हुई थी. मूवी ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले सोमवार को भारत में 16.5 करोड़ का बिजनेस कियाा था. मूवी का फर्स्ट वीक कलेक्शन भी दमदार रहा. फिल्म ने पहले हफ्ते में भारत में 173.22 करोड़ कमाए थे.
250 करोड़ की ओर बढ़ रही ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में चाहे गिरावट आई हो, लेकिन मूवी तेजी से 250 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बॉलीवुड की तरफ से बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी ने जान डाली है. फिल्म को क्रिटिक्स ने निगेटिव रिव्यू दिए बावजूद इसके ब्रह्मास्त्र लोगों को पसंद आ रही है. ब्रह्मास्त्र की कमाई ने सभी को चौंकाया है. फिल्म की पूरी टीम इस सक्सेस से बेइंतहा खुश है. रणबीर कपूर की मूवी का डंका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी बज रहा है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 10 दिनों में 360 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है.
सिनेमाघरों में ब्रह्मास्त्र कर रही रूल

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.