
Brahmastra पार्ट 2 में Deepika Padukone बनेंगी अमृता? Alia-Ranbir ने दिया जवाब
AajTak
इंडिया टुडे से एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने सभी बातों पर से पर्दा हटाया. आलिया ने अपनी बातों से हिंट दिया कि कौन देव और अमृता के कैरेक्टर में दिखाई देगा. ब्रह्मास्त्र के पार्ट वन शिवा में दिखी झलक से पहले से ही फैंस ने अमृता के कैरेक्टर के लिए दीपिका पादुकोण का नाम जाहिर कर दिया है.
रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिएक्शन मिले हो, लेकिन एंड सीन ने इस बात की झलक दे दी है कि अगला पार्ट कैसा होगा. जब से ब्रह्मास्त्र थियेटर्स में रिलीज हुई है. लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म में देव और अमृता का रोल कौन निभाएगा? शिवा के पेरेंट्स कौन हैं? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म के पहले पार्ट में शिवा के पेरेंट्स की सिर्फ एक झलक दिखाई है. ऐसे में लोग जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि देव और अमृता के रोल में कौन एक्टर होंगे?
इंडिया टुडे से एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने सभी बातों पर से पर्दा हटाया. आलिया ने अपनी बातों से हिंट दिया कि कौन देव और अमृता के कैरेक्टर में दिखाई देगा.
देव और अमृता के रोल में कौन?
ब्रह्मास्त्र के पार्ट वन: शिवा में दिखी झलक से पहले से ही फैंस ने अमृता के कैरेक्टर के लिए दीपिका पादुकोण का नाम जाहिर कर दिया है. फैंस का मानना है कि दीपिका ही अमृता हैं, लेकिन देव के कैरेक्टर के लिए कयास लगाने अभी भी जारी हैं. इस पर बात करते हुए आलिया ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कोई नहीं जानता है. कोर टीम के अलावा किसी को जानकारी नहीं है कि देव और अमृता कौन हैं.
आलिया ने कहा- कयास लगाना अच्छी बात है कि कौन इन कैरेक्टर्स को प्ले करेगा. लेकिन अभी इस बात को कोई नहीं जानता है. ये एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है जो कि फिल्म के लिए अच्छी बात है. आलिया ने अमृता के रोल में दीपिका के नाम पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि- दीपिका को जरूर अमृता बनना चाहिए. वो बहुत सुंदर है और गजब की हैं.
आलिया ने कहा कि दीपिका की कद-काठी और फिगर बहुत अच्छा है. कुल मिलाकर कहें तो आलिया ने अमृता के रोल के लिए हिंट दिया कि वे दीपिका हो सकती हैं. लेकिन वहीं बात करें रणबीर की तो एक्टर अपने जवाब में बहुत सधे हुए नजर आए. रणबीर ने ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया लेकिन इस कैरेक्टर को लार्जर देन लाइफ बताया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.