
Brahmastra ने US में टॉप कमाई वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में बनाई जगह, 'बाजीराव मस्तानी' को पछाड़ा
AajTak
रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' इंडिया ही नहीं ओवरसीज मार्किट में भी दमदार कमाई कर रही है. इंडिया में फिल्म ने जहां 10 दिन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं, वहीं US में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. यूएस में सिर्फ 810 स्क्रीन्स पर चल रही 'ब्रह्मास्त्र', सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है.
अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' जिस तरह कमाई कर रही है, उससे सब हैरान हैं. रणबीर कपूर और आलिया कपूर के लीड रोल वाली इस फिल्म ने 10 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) के आंकड़े बता रहे हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' का टोटल इंडिया कलेक्शन 215 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Brahmastra Worldwide Collection) 350 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है और 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को पीछे छोड़कर ये 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.
'ब्रह्मास्त्र' सिर्फ इंडिया में ही जमकर कमाई नहीं कर रही, बल्कि विदेश में भारतीय फिल्मों की सबसे बड़ी मार्किट में से एक USA में भी इसका कलेक्शन बेहतरीन है. रणबीर-आलिया की फिल्म ने अब एक नया कमाल किया है और यूएस में कमाई के मामले में 7वीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
'बाजीराव मस्तानी' को छोड़ा पीछे
'ब्रह्मास्त्र' का यूएस कलेक्शन (Brahmastra US Collection) 6.8 मिलियन डॉलर्स हो चुका है और इसने 6.5 मिलियन डॉलर कमाने वाली 'बाजीराव मस्तानी' को पीछे कर दिया है. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' ने भी यूएस में अच्छा बिजनेस किया था. अब ये फिल्म 8वें नंबर पर है.
आमिर खान हैं यूएस में कमाई के किंग
यूएस में कमाने वाली टॉप बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 'ब्रह्मास्त्र' की एंट्री से थोड़ा सा नुकसान सलमान खान का हुआ है. इस लिस्ट में पहले सलमान की तीन फिल्में थीं, लेकिन अब 'टाइगर जिंदा है' (5.9 मिलियन डॉलर्स) बाहर हो चुकी है. हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' (8.18 मिलियन डॉलर) और 'सुल्तान' (सुल्तान - 6.2 मिलियन) के साथ, वो अभी भी मजबूती से बने हुए हैं. लिस्ट में सबसे ज्यादा फिल्में आमिर खान की हैं. ये हैं यूएस में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में:

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.