
Brahmastra: ऑल ब्लैक लुक में रणबीर-आलिया, चेहरे पर दिखी 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस सक्सेस की खुशी
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने थिएटर्स में धूम मचा रखी है. वहीं दूसरी ओर कपल अपने स्टाइलिश लुक से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रणबीर और आलिया का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ दिख रही है.
आज कल अगर सिनेमाघर से लेकर सोशल मीडिया तक कोई छाया हुआ है, तो वो है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की जोड़ी. थिएटर्स में रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की धूम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में लगभग 174 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रणबीर-आलिया के चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ दिखाई दे रही है. वहीं अब रणबीर-आलिया का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं.
ब्लैक आउटफिट में रणबीर-आलिया रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर गर्दा भी उड़ा दी. एक तरफ फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. वहीं दूसरी ओर आलिया-रणबीर अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का दिल घायल करते हुए दिख रहे हैं. हाल ही कपल को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया.
धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस के बाहर रणबीर और आलिया दोनों ही ब्लैक आउटफिट में मुस्कुराते हुए पैपराजी के कैमरे में पोज देते दिखे. ऐसा पहली बार है जब रणबीर और आलिया एक ही कलर के कपड़े पहनकर पैपराजी के लिये पोज देते दिखे हों. खैर, जो भी है. रणबीर कपूर और आलिया की जोड़ी ब्लैक कलर के कपड़ों में काफी जच रही है.
मैटरनिटी फैशन डिवा बनीं आलिया आलिया भट्ट बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वहीं प्रेग्नेंसी में वो जिस तरह की ड्रेसेस कैरी कर रही हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाये कम है. प्रेग्नेंसी के दौरान कभी आलिया लाइट कलर की लूज ड्रेस में नजर आ रही हैं, तो वहीं कभी वो लूज पजामा और शर्ट पहने दिखीं. अब आलिया ब्लैक आउटफिट में भी क्लासी लुक से दिल जीतती दिखीं.
ब्लैक कलर की शर्ट और लूज पजामा आलिया पर काफी सूट कर रहा है. लूज पाजमा और शर्ट के साथ उन्होंने कानों में बड़े-बड़े गोल्डन कलर के इयरिंग्स डाले हुए थे. लुक कंप्लीट करने के लिये आलिया ने टाइट पोनी बनाई हुई थी. वहीं रही सही कसर उनकी प्यारी सी स्माइल ने पूरी कर दी. रणबीर और आलिया को साथ देख कर बस यही कहने को दिया हाय... ये इतने क्यूट कैसे हैं?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.