Boris Johnson in Ukraine: जंग से घिरे यूक्रेन में ट्रेन से पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री, कीव में जेलेंस्की से की मुलाकात
AajTak
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. जेलेंस्की के साथ जॉनसन ने कीव का दौरा किया. दोनों साथ कीव की सड़कों पर चलते दिखाई दिए, जॉनसन-जेलेंस्की ने कीव में लोगों से भी बातचीत की और जायजा लिया वहां के हालातों का. ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन का दौरा यूक्रेन की मदद के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यूद्ध के इस समय में यूक्रेन को हथियारों और सामरिक मदद की बेहद जरूरत है. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध से हालात बदतर है, लेकिन फिर उन्हें शांति की उम्मीद है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.