Bood Donation के नाम पर ठगी, देश के सबसे बड़े अस्पताल के नाम पर 'गोरखधंधा'!
Zee News
रक्तदान महादान कहा जाता है लेकिन इसकी आड़ में भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. हैरानी बात यह है कि ठगी देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक AIMS के नाम पर की गई है.
नई दिल्ली: चंद पैसों के लालच में ठगी करने वाले कोई भी मौका नहीं छोड़ते, फिर चाहे ठगी का शिकार कोई कितना ही जरूरतमंद ही क्यों न हो. ताजा मामला सामने आया है देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIMS) के नाम पर ठगी का. इन ठगों ने एक जरूरदमंद को चूना लगा दिया. अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. एम्स के हेमेटोलॉजी विभाग में भर्ती 16 वर्षीय मरीज प्रताप जो कि Aplastic Anemia का मरीज है, उसे इलाज के लिए खून की जरूरत थी. मरीज की सारी डिटेल रक्त दान करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह तक पहुंच जाती है और फिर वो गिरोह AIMS का ही फर्जी डॉक्टर डॉ विवेक वर्मा बन उस मरीज के रिश्तेदार से फोन पर बात कर अपनी AIMS की फर्जी आईडी भेजकर उसे भरोसे में लेता है.More Related News