
Blonde Trailer: दुनिया की सबसे मशहूर एक्ट्रेस का दर्द, जिसे कभी नहीं दिखाया गया, आएगा सामने
AajTak
लेखिका जॉयस कैरल ओट्स की लिखी किताब पर बनी फिल्म 'ब्लॉन्ड' के ट्रेलर में आप मर्लिन मुनरो के करियर के डार्क साइड को देखेंगे. हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं मर्लिन मुनरो की जिंदगी सामने से भले ही खुशहाल दिखाई दी, लेकिन अंदर से बेहद खोखली थी. इस फिल्म का ट्रेलर काफी बढ़िया है.
हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रहीं मर्लिन मुनरो की जिंदगी सामने से भले ही खुशहाल दिखाई दी हो, लेकिन अंदर से बेहद खोखली थी. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाने वालीं मर्लिन को प्यार तो कई लोगों ने किया, लेकिन उनके दर्द को ना कभी कोई देख पाया और ना ही उनका सहारा बन पाया. अब मर्लिन मुनरो की जिंदगी की इसी दर्दभरी कहानी को हॉलीवुड एक्ट्रेस Ana de Armas पर्दे पर लेकर आ रही हैं. उनकी फिल्म 'ब्लॉन्ड' (Blonde Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
मर्लिन मुनरो की दर्दभरी कहानी पर बनी फिल्म
लेखिका जॉयस कैरल ओट्स (Joyce Carol Oates) की लिखी किताब पर बनी फिल्म 'ब्लॉन्ड' के ट्रेलर में आप मर्लिन मुनरो के करियर की डार्क साइड को देखेंगे. इस ट्रेलर में मुनरो बनीं आना (Ana de Armas) को आप फेमस गाने 'डायमंड्स आर अ गर्ल्स बेस्ट फ्रेंड' पर परफॉर्म करते और रेड कारपेट पर सनसनी मचाते देख सकते हैं. दूसरी तरफ वो एक शख्स से बात करते हुए कहती हैं कि मर्लिन मुनरो इस दुनिया में है ही नहीं. जब कैमरा बंद होता है तो वह बस नॉर्मा जीन (Norma Jeane) होती हैं.
फिल्म 'ब्लॉन्ड' में मर्लिन मुनरो के साधारण नॉर्मा जीन से हॉलीवुड की सबसे फेमस हसीना और सेक्स सिंबल बनने की कहानी को दिखाया जाने वाला है. इस फिल्म में मुनरो की असल जिंदगी की सच्ची घटनाओं को कुछ काल्पनिक एलिमेंट्स के साथ मिलाकर परोसा गया है. मर्लिन मुनरो के अपने करियर में शोषण का सामना किया था. साथ ही उनकी लव लाइफ काफी मुश्किल भरी रही और उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई दिक्कतें आई थीं, जिनके बारे में फिल्म में दिखाया जाएगा.
कमाल है आना का काम
इस ट्रेलर में Ana de Armas का काम बेहद उम्दा है. उनके लुक के चर्चे भी हर तरह हो रहे हैं. आना (Ana de Armas) और असली मर्लिन मुनरो के बीच फर्क करना ट्रेलर को देखने के बाद मुश्किल है. Ana de Armas, मुनरो जैसी दिख तो रही ही हैं, साथ ही आवाज और बोलने का तरीका भी एक मुनरो जैसा है. उनकी आंखों और आवाज में आप उस दर्द को देख और सुन सकते हैं जो कभी मर्लिन मुनरो ने अपनी जिंदगी में सहा था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.