Blog: हिंदी दिवस- जब अंग्रेजी वाले सवाल पर नीरज चोपड़ा के जवाब से गूंजा भाषा का गौरव
Zee News
Hindi Diwas neeraj Chopra: आजादी के बाद से ही हम हिंदुस्तानियों की दिक्कत रही है कि हम दिखावे में बहुत रहे हैं. ये दिखावा हमारे रहन-सहन में तो सबसे पहले आया. एक बारगी यहां तक तो ठीक भी रहा, लेकिन इसके बाद इसका सबसे अधिक असर हमारी भाषा पर पड़ा
नई दिल्लीः Hindi Diwas neeraj Chopra: एक मीडिया बातचीत चल रही है. सामने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) बैठे हैं. ओलंपिक में सोना जीतने के बाद वह नई सनसनी बने हुए हैं. सवाल उनसे ही होने हैं. सिलसिला शुरू होता है. एक रिपोर्टर की आवाज आती है. I Want to Ask.... अभी ये बात पूरी भी नहीं हो पाती है कि नीरज चोपड़ा की आवाज गूंजने लगती है. भाई, भाई भाई... हिंदी में पूछ ल्यो... हिंदी में जवाब दे लूंगा... ये एक बात हिंदी भाषा की आंखों में खुशी भर देती है. उसका सिर ऊंचा कर देती है और जिस दामन को लोग पुराना मानने लगे हैं उसे फिर से उजला बना देती है. मजे की बात देखिए कि इसकी चर्चा ही नहीं है कि नीरज को इंग्लिश समझ में नहीं आती या फिर इसे बोलने में वह असहज होते हैं. बस मंच से उनकी इस गुजारिश को तुरंत मान लिया जाता है और सवालों की भाषा सेकेंड से भी कम समय में बदल जाती है. इंग्लिश वाली गिटर-पिटर को छोड़कर ठहराव और संजीदगी के साथ सवाल हिंदी में हो जाते हैं.More Related News