Block Pramukh Result: वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ की सीटों पर किसका दबदबा?
Zee News
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बंपर जीत से सीएम योगी गदगद हो गए हैं. बीजेपी के पक्ष में जनता का रुझान देखा गया. बीजेपी के खाते में 635 सीटें गई. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया. आपको बताते हैं कि वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ की सीटों पर कौन कितना बलवान रहा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों (Uttar Pradesh Block Pramukh Election Result) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दबदबा दिखा. आपको बताते हैं कि वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ की सीटों पर किसे जीत मिली है. वाराणसी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में BJP की शानदार जीत हुई. आठों ब्लॉक पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने जीत हासिल की. सेवापुरी से रीना कुमारी, बड़ागांव से नूतन, पिंडरा ब्लॉक से धर्मेंद्र , हरहुआ से विनोद कुमार उपाध्याय, चोलापुर से लक्ष्मीना देवी, चिरईगांव से अभिषेक कुमार, काशी विद्यापीठ से रेनू पटेल और आराजीलाइन से नगीना पटेल ने जीत दर्ज की.More Related News