Black Fungus: Mucormycosis को महामारी घोषित करें राज्य सरकारें, केंद्र ने जारी की अडवाइजरी
Zee News
देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के साथ ही आंखों में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. सरकार ने कहा है कि सभी राज्य सरकारें इस बीमारी को महामारी में शामिल करें.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) के साथ ही आंखों में ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. सरकार ने राज्यों को अडवाइजरी जारी कर इसे महामारी रोग अधिनियम (Epidemic Diseases Act 1897) के तहत अधिसूचित करने की सलाह दी है. राज्यों को भेजे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'सभी सरकारी- निजी स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल कॉलेजों को ब्लैक फंगस (Mucormycosis) की जांच, डाइग्नोसिस, प्रबंधन के लिए ICMR और Mohfw के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. राज्यों में होने वाले ब्लैक फंगस के सभी मामलों की रिपोर्ट उसे भेजनी होगी.' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सभी सरकारी- निजी स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कॉलेज MoHFW और ICMR की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.More Related News