BJP ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को दिया टिकट, किसान बोले- जले पर छिड़का नमक
AajTak
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक बार फिर अजय मिश्रा टेनी को टिकट दी गई है. इसे लेकर किसानों ने रोष जताया है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे जले पर नमक छिड़का है. इसका बदला देशभर के किसान-मजदूर मोदी सरकार से जरूर लेंगे.
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसमें से लखीमपुर खीरी से एक बार फिर अजय मिश्रा टेनी को टिकट दी गई है. इसके बाद किसानों ने रोष जताया है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे जले पर नमक छिड़का है.
हमारा आंदोलन तब तक समापत नहीं होगा, जब तक अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कारवाई नहीं होती है. एक तरफ केंद्र की सरकार कह रही है कि हम किसानों की मांगे हमदर्दी से मान लेंगे. दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दे दिया है.
वह लखीमपुर खीरी के किसानों के कातिल हैं. उनके खिलाफ 120 (बी) का पर्चा डला हुआ है. ये काम करके देशभर के किसानों और मजदूरों का हृदय केंद्र सरकार ने दुखी किया है. इसका बदला देशभर के किसान-मजदूर मोदी सरकार से जरूर लेंगे. ये आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक लखीमपुर खीरी का इंसाफ नहीं ले लेते.
यह भी पढ़ें- BJP Kerala List: भाजपा के 195 नामों में एक मुस्लिम उम्मीदवार, जानिए कौन हैं मल्लपुरम से चुनाव लड़ने वाले अब्दुल सलाम
जानिए क्या हुआ था लखीमपुर खीरी में
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.