BJP नेता तजिंदर सिंह बग्गा गिरफ्तार, पंजाब पुलिस के निशाने पर अभी और कौन-कौन?
Zee News
बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल पर ट्वीट करने के आरोप में कार्रवाई हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली पुलिस ने साइबर सेल में केस दर्ज किया था. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवानों ने उसके घर से गिरफ्तार किया. तजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है अरविंद केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए Today morning following due process of law, Tajinder Pal Singh Bagga has been arrested from his home in Janakpuri, New Delhi. He is being brought here and will be produced in Court. Further investigation being done by SIT of SAS Nagar Police: Punjab Police The accused was served five notices to come and join investigation. The Notices were duly served upon. Inspite of that the accused deliberately did not join probe. Today morning following due process of law, Tajinder Pal Singh Bagga arrested from his home in Delhi: Punjab Police
सच्चे सरदार से डर गए केजरीवाल- BJP नेता — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) (file pic) — ANI (@ANI)
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.